[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को दिए गुलाब:हेलमेट से सुरक्षा के महत्व बताएं, चालान नहीं फूलों से सिखाएं नियम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को दिए गुलाब:हेलमेट से सुरक्षा के महत्व बताएं, चालान नहीं फूलों से सिखाएं नियम

झुंझुनूं ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को दिए गुलाब:हेलमेट से सुरक्षा के महत्व बताएं, चालान नहीं फूलों से सिखाएं नियम

झुंझुनूं : झुंझुनूं में ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के पालन को लेकर नया तरीका अपनाया। झुंझुनूं शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को चालान देने के बजाय गुलाब भेंट किए। यह कार्रवाई पीरू सिंह सर्किल सहित अन्य स्थानों पर की गई, जहां ट्रैफिक इंचार्ज राधेश्याम सांखला के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों से संवाद कर हेलमेट, सीट बेल्ट और स्पीड लिमिट को लेकर समझाइश की। ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को रोककर चालान थमाने के बजाय लाल गुलाब दिया। पुलिस की इस पहल से वाहन चालक चकित नजर आए और अपनी गलती स्वीकार करते हुए आगे नियमों के पालन की बात कही।

बिना हेलमेट बाइक सवारों से सीधा संवाद

अभियान के दौरान बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को रोका गया। ट्रैफिक ऑफिसर ने उन्हें हेलमेट की जरूरत और सिर की सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। गुलाब देकर यह समझाया गया कि नियम पालन जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि जान की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

बाइक सवार को बिना हेलमेट चलाने पर चालान के बदले गुलाब देते ट्रैफिक ऑफिसर।
बाइक सवार को बिना हेलमेट चलाने पर चालान के बदले गुलाब देते ट्रैफिक ऑफिसर।

पीरू सिंह सर्किल पर चला विशेष अभियान

ट्रैफिक इंचार्ज राधेश्याम सांखला के नेतृत्व में पीरू सिंह सर्किल पर विशेष समझाइश अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के श्रवण कुमार, धनराज सहित अन्य जवान मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों ने निजी बस चालकों और दोपहिया वाहन चालकों को रोककर नियमों की जानकारी दी।

सीट बेल्ट और स्पीड लिमिट पर जोर

कार और बस चालकों को सीट बेल्ट बांधने और निर्धारित स्पीड लिमिट में वाहन चलाने की समझाइश की गई। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार और लापरवाही हादसों की बड़ी वजह बनती है, इसलिए नियमों का पालन जरूरी है।

MV Act की जानकारी दी गई

अभियान के दौरान वाहन चालकों को मोटर व्हीकल एक्ट से जुड़ी जरूरी जानकारियां भी दी गईं। ट्रैफिक कर्मियों ने बताया कि कई बार जानकारी के अभाव में नियम टूटते हैं, इसलिए एक्ट की बुनियादी बातें जानना जरूरी है। गुलाब के साथ दी गई इस समझाइश को वाहन चालकों ने सकारात्मक रूप में लिया।

Related Articles