[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोलाना वन क्षेत्र में फिर भड़की आग, सोलाना ग्राम्य वन क्षेत्र के 26 हेक्टेयर में लगाए पौधे जलकर राख


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सोलाना वन क्षेत्र में फिर भड़की आग, सोलाना ग्राम्य वन क्षेत्र के 26 हेक्टेयर में लगाए पौधे जलकर राख

सोलाना वन क्षेत्र में फिर भड़की आग, सोलाना ग्राम्य वन क्षेत्र के 26 हेक्टेयर में लगाए पौधे जलकर राख

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

झुंझुनूं : राजस्थान के झुंझुनूं जिले की चिड़ावा तहसील अंतर्गत ग्राम सोलाना के नदी क्षेत्र में आज एक बार फिर भीषण आग लगने की घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति सोलाना द्वारा वन विभाग की देखरेख और वित्तीय सहायता से लगभग 26 हेक्टेयर भूमि में विकसित किए गए पेड़-पौधों के क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों ने कुचा (पानीपुला) में आग लगा दी। इस आग की लपटों ने प्राकृतिक पैदावार के साथ-साथ बड़े पैमाने पर लगाए गए पौधों को भी जलाकर नष्ट कर दिया।

मौके पर पहुंचे ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहर सिंह सोलाना, क्षेत्रीय वनाधिकारी सुमन तथा ग्रामवासी और वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की संयुक्त मेहनत से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

हालांकि, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सैकड़ों पेड़-पौधे राख हो गए, जिससे पर्यावरण को गहरा क्षति पहुंची है। यह घटना इस क्षेत्र में पहली बार नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी इसी क्षेत्र में दो बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं, जो संकेत देती हैं कि यह सुनियोजित तोड़फोड़ हो सकती है। घटना के बाद ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति तथा वन विभाग की ओर से थानाधिकारी सुलताना को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लिखित रिपोर्ट सौंपी गई है।

रिपोर्ट में मांग की गई है कि मामले की गहन जांच कर अपराधियों का पता लगाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उचित दंड दिलवाया जाए। स्थानीय ग्रामीणों और पर्यावरण प्रेमियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। वन विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles