[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:मनरेगा को खत्म करने का लगाया आरोप, विधायक बोले-राज्य पर पड़ेगा बोझ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:मनरेगा को खत्म करने का लगाया आरोप, विधायक बोले-राज्य पर पड़ेगा बोझ

पिलानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:मनरेगा को खत्म करने का लगाया आरोप, विधायक बोले-राज्य पर पड़ेगा बोझ

पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत काजड़ा और फरट के गोकुल का बास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा को लेकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के नेतृत्व में हुआ।

मनरेगा को खत्म करने का आरोप लगाया

विधायक पितराम सिंह काला ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने गरीब और मजदूर वर्ग के लिए मनरेगा योजना शुरू की थी, लेकिन मोदी सरकार इसे खत्म करने का प्रयास कर रही है। उनके अनुसार, योजना का नाम बदलकर इसे धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है, जो सरकार की ‘तुच्छ एवं घृणित मानसिकता’ को दर्शाता है।

राज्य सरकार पर पड़ेगा वित्तीय भार-विधायक

विधायक काला ने बताया कि पहले मनरेगा में केंद्र सरकार 90 प्रतिशत और राज्य सरकार 10 प्रतिशत राशि खर्च करती थी। अब इसे घटाकर केंद्र के लिए 60 प्रतिशत और राज्य के लिए 40 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे राज्य सरकारों पर अनावश्यक वित्तीय भार पड़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले ग्राम पंचायतें तय करती थीं कि मनरेगा के तहत कहां और कितना काम करना है, लेकिन अब केंद्र सरकार स्वयं यह तय करना चाहती है। इसके अलावा, खेती के समय मनरेगा में काम नहीं मिलेगा, ऐसा भी प्रावधान किया गया है। विधायक काला ने इन परिवर्तनों को ‘अव्यावहारिक और गलत’ बताया।

ये रहे मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर, सत्यवीर सिंह धतरवाल, पिलानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद काजला, अनिल जांगिड़, धर्मपाल गांधी, विनोद सोनी, हनुमान कुल्हरी, रामेश्वर डूडी, सुभाष चंद्र राहड़, महावीर पूनिया, महावीर कुल्हरी, रघुवीर सिंह पूनिया, विकास पूनिया, सत्येंद्र सिहाग, विजयपाल डूडी, विजेंद्र लम्बोरिया, रोहिताश डूडी, इंद्रपाल, महेश धींवा, सुरेश छिरुष, श्री राम कुमावत, विक्की बसवाला, प्यारेलाल मिस्त्री, प्रकाश मेघवाल, रणवीर सैन, रामप्रताप कटारिया, होशियार सिंह, रायसिंह शेखावत, अशोक कुमावत और त्रिलोक चंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles