[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में एक ही रात में दो जगह डीपी चोरी:रात भर बिजली गुल रहने से आमजन परेशान, गश्त बढाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में एक ही रात में दो जगह डीपी चोरी:रात भर बिजली गुल रहने से आमजन परेशान, गश्त बढाने की मांग

चिड़ावा में एक ही रात में दो जगह डीपी चोरी:रात भर बिजली गुल रहने से आमजन परेशान, गश्त बढाने की मांग

चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में दो बिजली के ट्रांसफॉर्मर (डीपी) चोरी कर लिए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। भीषण सर्दी के बीच बिजली गुल होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अंधेरे का फायदा उठाकर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, चोरों ने कड़ाके की ठंड और घने अंधेरे का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी की ये घटनाएं सुभाष जांगिड़ के खेत में लगे पोल और नायकों की ढाणी में हुईं। चोरों ने ट्रांसफार्मरों को खोलकर उनमें से हजारों रुपए का कीमती तांबा और अन्य महत्वपूर्ण विद्युत सामग्री निकाल ली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए।

रात भर इलाके की बिजली रही गुल

डीपी चोरी होने के कारण पूरे इलाके की बिजली रात भर गुल रही। भीषण सर्दी के बीच बिना बिजली के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह जब बिजली नहीं आई, तब ग्रामीणों ने जांच की और उन्हें चोरी का पता चला। इसके तुरंत बाद विद्युत विभाग को घटना की सूचना दी गई।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “चोर बेखौफ हैं और ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।”

लगातार हो रही इन वारदातों से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस अब तक चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles