खेतड़ी के राजोता में कैप्टन हनुमान प्रसाद को श्रद्धांजलि दी:पुष्प अर्पित किए, बलिदान को किया याद
खेतड़ी के राजोता में कैप्टन हनुमान प्रसाद को श्रद्धांजलि दी:पुष्प अर्पित किए, बलिदान को किया याद
खेतड़ी : खेतड़ी की राजोता पंचायत की लगरिया वाली ढाणी में रविवार को वीर चक्र विजेता कैप्टन हनुमान प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन केसर देव थे, जबकि अध्यक्षता रामस्वरूप ने की।
शहीद की प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद हनुमान प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही हवन पूजन किया गया और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया गया।
बलिदान को किया याद
मुख्य अतिथि कैप्टन केसर देव ने कहा-देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले हमेशा अमर रहते हैं। कैप्टन हनुमान प्रसाद ने भी देश और अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान देकर गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे वीर योद्धा हमारे लिए पूजनीय हैं और प्रत्येक व्यक्ति को मांगलिक कार्यों में उन्हें याद कर प्रेरणा लेनी चाहिए।
झुंझुनूं जिले को शौर्य और साहस का प्रतीक माना जाता है। देश को सर्वाधिक सैनिक देने का गौरव इसी जिले को प्राप्त है। यहां के युवाओं को बचपन से ही सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है, जो सीमा पर किसी भी स्थिति में बहादुरी का परिचय देते हैं। जिले में सड़क किनारे लगी शहीदों की प्रतिमाएं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। यहां के युवा नियमित रूप से अभ्यास करते हुए सेना में भर्ती की तैयारी करते देखे जा सकते हैं।
भारतीय सेना की 4 राजपूत रेजिमेंट में कार्यरत थे
कैप्टन हनुमान प्रसाद भारतीय सेना की 4 राजपूत रेजिमेंट में कार्यरत थे। एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान उन्होंने बहादुरी से दुश्मनों का सामना किया और गोली लगने से घायल हो गए थे। उनकी वीरता के लिए सरकार ने उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया था।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महेंद्र सिंह, विनोद यादव, सुंदर लाल, शुभकरण, रामकिशन, भीम सिंह, चंदगीराम, गोकलराम, चुनीलाल गुर्जर, रामचंद्र लादी, सरदाराराम, हजारीलाल, कर्ण सिंह, कन्हैयालाल, सुनील, संजय, राजेंद्र सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2011396


