[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

RSS के शताब्दी वर्ष पर डाबला में हिन्दू सम्मेलन:महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा, संतों ने दिया एकता का संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

RSS के शताब्दी वर्ष पर डाबला में हिन्दू सम्मेलन:महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा, संतों ने दिया एकता का संदेश

RSS के शताब्दी वर्ष पर डाबला में हिन्दू सम्मेलन:महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा, संतों ने दिया एकता का संदेश

पाटन : पाटन क्षेत्र के डाबला रेलवे स्टेशन पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ एक भव्य कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा श्री श्याम मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए कार्यक्रम स्थल नर्सिंग मंदिर पहुंची। रास्ते में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। सम्मेलन के दौरान क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शामिल समाज के लोग।
कार्यक्रम में शामिल समाज के लोग।

आपसी एकता-भाईचारे का संदेश दिया

कार्यक्रम में दाऊ धाम कालाकोटा के संत जगतगुरु बलदेवाचार्य महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में आपसी एकता, भाईचारे, महिला शिक्षा और सामाजिक समरसता बनाए रखने पर विशेष बल दिया।

महाराज ने कहा कि आज का युग इंटरनेट और तकनीक का है, ऐसे में सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को हाथ जोड़कर ‘राम-राम’ करना सिखाना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों और महिलाओं से अपने बच्चों को सनातन धर्म के संस्कारों से जोड़ने का आग्रह किया।

Related Articles