[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोटरी का 472वां नि:शुल्क होम्योपैथी कैंप:125 मरीजों को मिला परामर्श, दवाइयां भी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

रोटरी का 472वां नि:शुल्क होम्योपैथी कैंप:125 मरीजों को मिला परामर्श, दवाइयां भी दी

रोटरी का 472वां नि:शुल्क होम्योपैथी कैंप:125 मरीजों को मिला परामर्श, दवाइयां भी दी

श्रीमाधोपुर : रोटरी क्लब श्रीमाधोपुर सनराइज़ ने रविवार को चौधरी नाथूराम भामु रोटरी भवन में अपना 472वां नि:शुल्क पाक्षिक होम्योपैथी कैंप आयोजित किया। इस शिविर में श्रीमाधोपुर और आसपास के गांवों से आए 125 मरीजों को परामर्श और दवाइयां मिलीं। क्लब पदाधिकारियों के अनुसार, अब तक आयोजित इन शिविरों के माध्यम से 50 हजार से अधिक मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा चुकी है। यह कैंप हर दूसरे रविवार को रोटरी भवन में नियमित रूप से आयोजित किया जाता है।

14 दिन की दवाइयां भी दी

शिविर में डॉ. एस.एल. चौधरी ने पथरी, प्रोस्टेट, चर्म रोग, पेट रोग, दमा-श्वास, सोरायसिस, साइटिका, नजला-जुकाम, टॉन्सिल्स, एलर्जी, माइग्रेन, फंगल इंफेक्शन और जोड़ों के दर्द सहित विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया। रोटरी क्लब ने मरीजों को 14 दिनों की दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराईं।

इस कैंप में डॉ. एस.एल. चौधरी के साथ क्लब के पूर्व सहप्रान्तपाल डॉ. माधव सिंह, गिरिराज कयाल, विजय कुमार कसेरा और धर्मेन्द्र चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने अपनी सेवाएं दीं।

Related Articles