[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर की सुंदरता बिगाड़ रहे पोस्टर-होर्डिंग के एडवरटाइजमेंट:लीगल सर्विस अथाॅरिटी ने जताई आपत्ति, नगर परिषद को लिखा लेटर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर की सुंदरता बिगाड़ रहे पोस्टर-होर्डिंग के एडवरटाइजमेंट:लीगल सर्विस अथाॅरिटी ने जताई आपत्ति, नगर परिषद को लिखा लेटर

सीकर की सुंदरता बिगाड़ रहे पोस्टर-होर्डिंग के एडवरटाइजमेंट:लीगल सर्विस अथाॅरिटी ने जताई आपत्ति, नगर परिषद को लिखा लेटर

सीकर : सीकर शहर के चौराहों, सर्किल और पार्कों की चारदीवारी पर लगे पोस्टर, होर्डिंग, बैनर को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एतराज जताया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शालिनी गोयल ने कहा- शहर में बेतरतीब ढंग से हर चौराहे, सर्किल, पार्क और सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगे हैं। इस वजह से शहर का सौंदर्य भी बिगड़ रहा है और साइन बोर्ड्स पर लिखी अहम जानकारियां छिपने से लोग भी परेशान हो रहे हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शालिनी गोयल ने नगर परिषद कमिश्नर को पत्र में लिखा- सीकर शहर के विभिन्न सर्किलों पर बड़ी संख्या में बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के विज्ञापन होल्डिंग्स लगे हुए हैं, जिससे न केवल शहर की सौंदर्यता प्रभावित हो रही है, बल्कि सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता व सुव्यवस्था पर भी उल्टा प्रभाव पड़ रहा है। यहां तक कि नगर परिषद के बाहर बजरंग कांटा सर्किल पर भी विभिन्न दलों/समाजों आदि के होर्डिंग्स लगे हुए हैं।

सचिव शालिनी गोयल ने नगर परिषद कमिश्नर को शहर की सुंदरता और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीकर शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों, सर्किलों, पार्क आदि पर बिना अनुमति के लगे सभी प्रकार के विज्ञापन-होर्डिंग्स को तत्काल प्रभाव से हटाने और संबंधित पर राजस्थान संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई करके अगले गुरुवार तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles