पलसाना में बच्चे की ओर दौड़ा सांड:ऊपर से गुजरा, बाल-बाल बचा, ग्रामीणों ने EO को ज्ञापन दिया
पलसाना में बच्चे की ओर दौड़ा सांड:ऊपर से गुजरा, बाल-बाल बचा, ग्रामीणों ने EO को ज्ञापन दिया
पलसाना : पलसाना नगर पालिका क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित रघुनाथ जी मंदिर के सामने शुक्रवार सुबह स्कूल जाता बच्चा बाल-बाल बच गया। दो सांड आपस में लड़ते हुए सड़क किनारे खड़े बच्चों की ओर दौड़ पड़े और उनके ऊपर से निकल गए। गनीमत रही कि इस घटना में बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लड़ते हुए सांड बच्चों के बेहद करीब से गुजरे। स्थानीय निवासी गोविंद सिंह शर्मा ने बताया कि सुबह बच्चे मंदिर के पास सड़क किनारे स्कूल जाने के लिए खड़े थे। तभी लड़ते हुए सांड उनकी ओर आए और बच्चों के ऊपर से निकल गए। शर्मा के अनुसार, यदि बच्चे समय पर नहीं हटते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
ग्रामीणों ने ईओ को दिया ज्ञापन
इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में निराश्रित पशुओं के कारण ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। लोगों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर ईओ रवीना चौधरी को लिखित में ज्ञापन सौंपा और आवारा पशुओं पर तत्काल नियंत्रण की मांग की।
नगर पालिका ईओ ने दिया आश्वासन
नगर पालिका ईओ रवीना चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि एक-दो दिन में अभियान चलाकर निराश्रित पशुओं को पकड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन पशुओं को गौशालाओं में छोड़ा जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009183
