रींगस में आवारा कुत्ते का आतंक, 5 घंटे में 14 लोगों को काटा
रींगस में आवारा कुत्ते का आतंक, 5 घंटे में 14 लोगों को काटा
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : सीकर जिले के रींगस कस्बे में एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा दिया। महज पांच घंटे के भीतर कुत्ते ने अलग-अलग इलाकों में 14 लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया। लगातार हो रहे हमलों से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए, वहीं बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काले रंग का यह कुत्ता विशाल सिटी, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, खाटू मोड़ सहित कई इलाकों में घूमता रहा और राह चलते लोगों पर अचानक हमला करता रहा। कुत्ते के हमलों में घायल लोग लगातार राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि वे अपने काम से जा रहे थे, तभी अचानक कुत्ते ने पीछे से हमला कर दिया। वहीं घायल गोपाल ने बताया कि कुत्ता बेहद आक्रामक था और लोगों को देखते ही दौड़ पड़ता था। स्थानीय लोगों ने लाठियों व शोर मचाकर कुत्ते को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह बार-बार अलग-अलग इलाकों में दिखाई देता रहा।
घटना की सूचना के बाद नगर पालिका व पशुपालन विभाग को अवगत कराया गया है। लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर आवारा कुत्ते को पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009192
