पलसाना स्कूल में बसंत पंचमी मनाई:पेंटिंग्स, ड्राइंग और क्राफ्ट मॉडल्स की लगाई प्रदर्शनी, बच्चों का बढ़ाया हौसला
पलसाना स्कूल में बसंत पंचमी मनाई:पेंटिंग्स, ड्राइंग और क्राफ्ट मॉडल्स की लगाई प्रदर्शनी, बच्चों का बढ़ाया हौसला
पलसाना : पलसाना कस्बे के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे स्कूल परिसर में उत्सव मय माहौल हो गया।
इस दौरान बालक-बालिकाओं ने राजस्थानी लोक गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए, जिसने सभी का मन मोह लिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया।
इस आयोजन में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां भी बनाईं। इनमें पेंटिंग्स, ड्राइंग और क्राफ्ट मॉडल्स शामिल थे, जिनकी एक प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों की इन कलाकृतियों की खूब सराहना की।
स्कूल के प्रिंसिपल सीताराम बावरिया ने बताया कि वसंत पंचमी पर यह कार्यक्रम बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित करने और उन्हें भारतीय परंपराओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009192
