[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवता गांव में श्याम बाबा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा दिवस भक्ति भाव से संपन्न, जागरण-हवन-महाआरती व भंडारे में उमड़े श्रद्धालु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देवता गांव में श्याम बाबा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा दिवस भक्ति भाव से संपन्न, जागरण-हवन-महाआरती व भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

देवता गांव में श्याम बाबा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा दिवस भक्ति भाव से संपन्न, जागरण-हवन-महाआरती व भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के देवता गांव में स्थित श्याम बाबा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस एवं वार्षिक उत्सव के अवसर पर बुधवार को धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई। महंत रामेश्वर दास महाराज के सानिध्य में ग्रामवासियों के सहयोग से जागरण, हवन, महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन को लेकर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला और दिनभर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा।

महंत रामेश्वर दास महाराज ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर प्रातः विधिवत हवन का आयोजन किया गया। हवन में मुख्य यजमान के रूप में पवन व सुमन देवी, नात्थूराम मणकस व कृष्णा देवी, अशोक कुमावत व सुमन देवी, कानाराम मणकस व कमला देवी तथा सूबेदार बुधराम बजाड़ व राजबाला देवी शामिल रहे। मंदिर पुजारी पंडित सुभाष शर्मा एवं सहयोगी पंडित हेमंत शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न कराया और यजमानों को विधिपूर्वक आहुतियां दिलवाईं।हवन की पूर्णाहुति के पश्चात मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर बाबा श्याम के जयकारे लगाए। इसके बाद बाबा श्याम को भोग अर्पित कर कन्याओं को भोजन कराया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ, जिसमें ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।इससे पूर्व रात्रि में मंदिर परिसर में विशाल जागरण का आयोजन किया गया।

जागरण में लख्मीचंद पटेल टहला व पार्टी नारनौल के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। देर रात तक चले जागरण में श्रद्धालु झूमते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान राधा-कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही।कार्यक्रम में सरपंच रघुवीर सिंह कसाना, रामस्वरूप मणकस, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चुन्नीलाल, भगत रघुवीर सिंह, सूबेदार बुधराम बजाड़, हवलदार पवन बजाड़, राम सिंह बजाड़, महेंद्र तिरोड़ी, मदन योगी, शंकर बंजारा, विनोद कुमावत, नरेंद्र सिंह शेखावत, सूबेदार प्रसादराम मरोड़िया, उमराव मरोड़िया, शीशराम गुरुजी, भादर मरोड़िया, विक्रम कसाना, राजेश मणकस, सुगड़ भगत राजेश कसाना, राजेश जलन्द्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles