जसरापुर गांव के वार्ड नः5 में आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर:दीवारों में दरारें और टूटा फर्श, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जसरापुर गांव के वार्ड नः5 में आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर:दीवारों में दरारें और टूटा फर्श, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जसरापुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 5 में बैंक भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। आंगनबाड़ी केंद्र की इमारत जर्जर हालत में है, जहां दीवारों में जगह-जगह बड़ी-बड़ी दरारें साफ दिखाई दे रही हैं। फर्श कई स्थानों से टूट चुका है और आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्य दरवाजा भी ठीक से नहीं खुल पा रहा है, जिससे बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मैना देवी ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले बरसात के दौरान गांव का पानी आंगनबाड़ी केंद्र में भर गया था।
आंगनवाड़ी केंद्र नीचे की ओर स्थित होने के कारण बारिश के समय पानी सीधे भवन में घुस जाता है। पानी भरने से दीवारों में बड़ी दरारें आ गईं और फर्श भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद से भवन की हालत लगातार खराब होती चली गई।उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार सेक्टर बैठकों में शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हर साल बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं। पानी भरने की स्थिति में मजबूरन बच्चों की छुट्टियां करनी पड़ती हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई और पोषण संबंधी गतिविधियां प्रभावित होती हैं।

आंगनवाड़ी में वार्ड नं 1 व वार्ड 5 के बच्चे आते हैंआंगनबाड़ी केंद्र की बदहाल स्थिति से अभिभावक भी चिंतित हैं। कई अभिभावक बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजने से डरते हैं, क्योंकि भवन की हालत कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। बारिश के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जान जोखिम में डालकर केंद्र आना पड़ता है और काम करना पड़ता है।
इनका कहना है
आंगनबाड़ी केंद्र बैंक भवन के अंदर संचालित है, इसलिए सरकार की ओर से ऐसे भवनों की मरम्मत के लिए बजट जारी नहीं किया जाता है और भवन की मरम्मत संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र को जल्द ही स्थानांतरित कर राजकीय विद्यालय या किराए के किसी अन्य भवन में संचालित किया जाएगा, ताकि बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। – उमाशंकर सुरोलिया, सीडीपीओ, खेतड़ी
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009254


