फतेहपुर डंपिंग यार्ड बना गंभीर समस्या, युवाओं ने स्थायी समाधान की उठाई मांग
सात दिन में समाधान नहीं हुआ तो नगर परिषद के सामने धरने की चेतावनी
फतेहपुर : फतेहपुर क्षेत्र में स्थित डंपिंग यार्ड लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बना हुआ है। कचरे के ढेर और उसमें मौजूद विषैले पदार्थों से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि क्षेत्र में विचरण करने वाली गौवंश की जान भी खतरे में है। इसी को लेकर सोमवार को फतेहपुर क्षेत्र के अनेक युवाओं और सामाजिक संगठनों ने डंपिंग यार्ड पहुंचकर प्रशासन से इसकी सुध लेने की मांग की।
इस मौके पर टीम गौसेवा धरातल, आम आदमी पार्टी नेता तैयब महराब ख़ान, ग़ाज़ी टीम सहित विभिन्न संगठनों के युवा मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में डंपिंग यार्ड की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की।
आम आदमी पार्टी नेता तैयब महराब ख़ान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी सात दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो नगर परिषद कार्यालय के सामने अस्थायी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल गाय के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर गौवंश की स्थिति बेहद दयनीय है। उन्होंने कहा कि केवल चंदा और वोट लेने के लिए गाय का नाम लिया जाता है, जबकि डंपिंग यार्ड में विषैले पदार्थ खाकर गौमाता बेमौत मरने को मजबूर है।
इस दौरान रिज़वान ख़ान (ग़ाज़ी टीम), बबलू राठी (फदनपूरा), देवेस भातरा, दिनेश कुमार, आबिद खान, शाहरुख़ लंगा सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जनआंदोलन छेड़ा जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009097

