[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मनरेगा समाप्त करने का फैसला ग्रामीण आजीविका पर गंभीर हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मनरेगा समाप्त करने का फैसला ग्रामीण आजीविका पर गंभीर हमला

खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

खेतड़ी : मनरेगा को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोष देखने को मिल रहा है। इसी के विरोध में आज खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामकुमारपुरा और संजय नगर के ग्रामीणों ने प्रधान मनीषा गुर्जर, खेतड़ी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मनरेगा योजना ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए आजीविका का प्रमुख साधन है। इसे समाप्त करना सीधे तौर पर ग्रामीण रोजगार और जीवन-यापन पर गंभीर हमला है। ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से मनरेगा को जारी रखने और इसके बजट में कटौती न करने की मांग की।

प्रदर्शन में प्रधान मनीषा गुर्जर, सरपंच केवलराम गुर्जर, सरपंच विजय सैनी, भगीरथ गुर्जर, मनरेगा कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर मनरेगा के समर्थन में नारे लगाए और सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा को खत्म करने का फैसला वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Articles