[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

10 साल में 2 बार स्वीकृत होने के बाद भी नहीं बनी सीसी सड़क!


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

10 साल में 2 बार स्वीकृत होने के बाद भी नहीं बनी सीसी सड़क!

शहर में सड़कों का जाल बिछाए जाने की बात कहने वालों के मुंह पर करारा तमाचा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ कृषि उपज मंडी के पीछे वार्ड नंबर 4 ‌ बालाजी कॉलोनी में 2 बार स्वीकृत होने के बाद भी सीसी सड़क नहीं बनी है। इससे नागरिकों में गहरा रोष है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 में गजल भाटी और यूसुफ खान के घर से रोहिताश चौधरी के घर तक लगभग 100 मीटर लंबी सड़क नहीं बनाई जा रही है। इस कारण नागरिकों को बहुत दिक्कत हो रही है। मजे की बात यह है कि यह सड़क सभापति गोविंद महनसरिया और पायल सैनी के कार्यकाल में दो बार स्वीकृत भी हो चुकी है। उसके बाद भी इस मार्ग पर सड़क का निर्माण आज तक नहीं हुआ है।

मोहल्ले वालों ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त, जिला कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों को बार बार अवगत करवा दिया है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह शहर में सड़कों का जाल बिछाए जाने की बात कहने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है। इसी तरह मोहम्मद अली पठान और महावीर मेघवाल के घर से पंडित जी और गिरधारी चौधरी के घर तक भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। इससे नेताओं और अधिकारियों के दावों की पोल खुलकर सामने आ गई है। लोगों ने एक बार पुनः यहां सड़क का निर्माण करने की मांग की है। अब देखना यह है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की आँखें कब खुलती हैं।

Related Articles