अगवाना खुर्द के व्याख्याता का ट्रांसफर:आरएलपी का 24 घंटे का अल्टीमेटम, छात्र 10 दिन से स्कूल नहीं जा रहे, पढ़ाई ठप
अगवाना खुर्द के व्याख्याता का ट्रांसफर:आरएलपी का 24 घंटे का अल्टीमेटम, छात्र 10 दिन से स्कूल नहीं जा रहे, पढ़ाई ठप
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ ब्लॉक के अगवाना खुर्द गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में भूगोल व्याख्याता अनिल कुमार के ट्रांसफर का मामला गरमा गया है। पिछले 10 दिनों से छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पूरी तरह ठप है। इस मुद्दे पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है, और अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) की एंट्री से मामला और राजनीतिक रंग ले चुका है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता दिनेश सहारण मंगलवार को अगवाना खुर्द पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। सहारण ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
सहारण ने चेतावनी दी कि यदि अगले 24 घंटे के भीतर व्याख्याता अनिल कुमार का ट्रांसफर रद्द नहीं किया गया, तो एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा और भजनलाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
11 जनवरी से चल रहे इस धरने के कारण छात्रों का शिक्षण सत्र बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है, ताकि बच्चे अपनी नियमित पढ़ाई पर लौट सकें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009307


