[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप:44 लोगों के नाम गलत तरीके से हटवाने के आरोप, SDO को ज्ञापन देकर जांच की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप:44 लोगों के नाम गलत तरीके से हटवाने के आरोप, SDO को ज्ञापन देकर जांच की मांग की

उदयपुरवाटी में मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप:44 लोगों के नाम गलत तरीके से हटवाने के आरोप, SDO को ज्ञापन देकर जांच की मांग की

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उपखंड अधिकारी (एसडीओ) को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मतदाता सूची के भाग संख्या 197 और 198 में बीएलओ द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। समुदाय ने मामले की निष्पक्ष जांच, षड्यंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई और मतदाताओं के नाम नहीं हटाने की मांग की है।

एसडीओ को दिया ज्ञापन

बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे और एसडीओ सुमन सोनल को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 25 के भाग संख्या 197 व वार्ड संख्या 23, 26 और 27 में एक समुदाय विशेष के सैकड़ों लोगों के नाम हटाने की तैयारी चल रही है।

44 लोगों के नाम गलत तरीके से हटवाने के आरोप

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा से जुड़े दो व्यक्तियों ने भाग संख्या 197 से 46 और भाग संख्या 198 से 44 लोगों के नाम गलत तरीके से हटवाने के लिए प्रपत्र 7 प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक व्यक्ति को 10 से अधिक आवेदन नहीं दिए जा सकते, लेकिन उपखंड कार्यालय से एक व्यक्ति को 52 आवेदन फार्म दिए गए।

भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप

इन भाजपा कार्यकर्ताओं पर कई जीवित लोगों को मृत बताकर और कुछ अविवाहित लड़कियों को विवाहित दिखाकर उनके नाम हटवाने का प्रयास करने का आरोप है। उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदनों के आधार पर बीएलओ बार-बार संबंधित लोगों के घर जाकर नोटिस दे रहे हैं, दस्तावेज मांग रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं। यहां तक कि 2002 की मतदाता सूची में शामिल लोगों को भी परेशान किया जा रहा है।

प्रपत्रों की जांच कराने की मांग

मुस्लिम समाज के लोगों ने सभी प्रपत्रों की सही तरीके से जांच कराने, मतदाता सूची में गड़बड़ी का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और पात्र मतदाताओं के नाम नहीं हटाने का आग्रह किया। ज्ञापन देने वालों में अमित अली कच्छावा, रफीक, याकूब, असलम, रुस्तम, इसाक बाबू, कबीर, जमील कुरेशी, अनवर अली, इसाब कुरेशी, जाहिद कुरेशी, बाबू लोहार, मोहम्मद यासीन, गुलशन आरा, कमरूद्दीन, अकरम मुगल, इस्लाम, फिरदोश बानो और नुसरत बानो आदि शामिल थे।

एसडीओ सुमन सोनल ने समुदाय को आश्वस्त किया कि किसी का भी नाम गलत तरीके से नहीं हटाया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles