[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नांगल पंचायत का जिला परिषद वार्ड बदला, ग्रामीणों का विरोध:एसडीओ को ज्ञापन सौंपा, वार्ड 14 से हटाकर 19 में शामिल किया गया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नांगल पंचायत का जिला परिषद वार्ड बदला, ग्रामीणों का विरोध:एसडीओ को ज्ञापन सौंपा, वार्ड 14 से हटाकर 19 में शामिल किया गया था

नांगल पंचायत का जिला परिषद वार्ड बदला, ग्रामीणों का विरोध:एसडीओ को ज्ञापन सौंपा, वार्ड 14 से हटाकर 19 में शामिल किया गया था

उदयपुरवाटी : ग्राम पंचायत नांगल के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रारूप प्रकाशन के बाद राजनीतिक कारणों से बिना आपत्ति दर्ज करवाए ही ग्राम पंचायत नांगल का जिला परिषद वार्ड बदल दिया गया है।

आपत्ति दर्ज नहीं करवाई, फिर भी बदल दिया वार्ड

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि झुंझुनूं जिला कलेक्टर ने 29 दिसंबर 2025 को जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) पुनर्गठन/पुनर्सीमांकन का प्रारूप प्रकाशित किया था। इस प्रारूप में वार्ड 14 में उदयपुरवाटी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नांगल, कोट, बागोरा, छापोली, सोकडाला, मंडावरा, जहाज, मणकसास, खोह व पचलंगी को शामिल किया गया था।

आपत्तियों पर सुनवाई के बाद, झुंझुनूं कलेक्टर ने 16 जनवरी को जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों/वार्डों का अंतिम प्रारूप प्रकाशित किया। इसमें नांगल ग्राम पंचायत को जिला परिषद के वार्ड 19 में शामिल कर दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रारूप प्रकाशन के बाद नांगल के लोगों ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई थी, इसके बावजूद ग्राम पंचायत को वार्ड 14 से हटाकर वार्ड 19 में शामिल कर दिया गया। वार्ड 19 में नांगल के अलावा सभी ग्राम पंचायतें गुढ़ागौड़जी पंचायत समिति सर्किल की हैं, जिनकी सीमाएं नांगल ग्राम पंचायत को टच भी नहीं करतीं।

गुढ़ागौड़जी 20 किलोमीटर दूर

पंचायत मुख्यालय नांगल से उदयपुरवाटी पंचायत समिति मुख्यालय लगभग 500 मीटर दूर है, जबकि गुढ़ागौड़जी 20 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों ने कहा कि बिना आपत्ति दर्ज कराए नांगल को वार्ड 19 में शामिल करना जन भावना के खिलाफ है। उन्होंने नांगल को वापस वार्ड 14 में शामिल करने की मांग की है।

ये रहे मौजूद

ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट मोतीलाल सैनी, एडवोकेट ताराचंद सैनी नांगल, जयसिंह शेखावत, कैलाश चंद्र सैनी चक नांगल, हजारीलाल मीणा, लालचंद इशरोद, बनवारीलाल सैनी, योगेंद्र सिंह सैनी नांगल, महेंद्र वर्मा, दिनेश सैनी, जितेंद्र सैनी, पंकज सैनी, झाबरमल सैनी, वैभव सैनी आदि शामिल थे। एसडीओ ने मामले से जिला कलेक्टर को अवगत करवाने का आश्वासन दिया है।

Related Articles