[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा के तहत ग्रामीण एवं मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात करते हुए रफीक मंडेलिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा के तहत ग्रामीण एवं मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात करते हुए रफीक मंडेलिया

मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा के तहत ग्रामीण एवं मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात करते हुए रफीक मंडेलिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने चूरू विधानसभा क्षेत्र के गांव दूधवाखारा, लालासर, गिनडी, झारिया में मनरेगा बचाओं महासंग्राम यात्रा के तहत ग्रामीणों एवं मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात की। रफीक मंडेलिया ने कहा कि भाजपा द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदलने के नाम पर मनरेगा को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है जो सहन नही किया जायेगा। मनरेगा में पहले राज्य सरकार को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना पडता था।

अब राज्य सरकार को 40 प्रतिशत राशि के भुगतान का प्रावधान कर दिया है इससे राज्य सरकार पर बोझा बढेगा और नरेगा कर्मियों को रोजगार के अवसर कम मिलेगे। उन्होने कहा कि मनरेगा कानून में संशोधन कांग्रेस किसी भी हाल में स्वीकार नही करेगी। मोदी सरकार जनविरोधी नीतियों की फैक्ट्री बन चुकी है। पहले रोजगार छीना, अब रोजगार का अधिकार भी खत्म करने पर तुली है। मनरेगा कोई सरकार की दया नही, बल्कि संविधान से मिला अधिकार है।

इस अधिकार को खत्म करने की हर साजिश का सडक से संसद तक जवाब दिया जाएगा। इस अवसर पर चूरू देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ श्री कृष्ण गोशाला में गायों का गुड खिलाकर व दलिया खिलाकर सांसद राहुल कस्वां व रफीक मंडेलिया का जन्मदिन मनाकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। 20 जनवरी 2026 को चूरू तहसील के प्रथम गांव सातडा में किसान नेता आदूराम न्यौल के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा चूरू सांसद राहुल व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया का प्रातः 10ः00 बजे जन्मदिन मनाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन प्यारेलाल दानोदिया ने किया।

इस अवसर पर पीसीसी सचिव रियाजत खां, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, पं.स. प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, किसान नेता आदूराम न्यौल, कमला पुनियां, नारायण बालाण, हेमन्त सिहाग, योगेश ढाका, जयचंद मेघवाल, शेर खां मलखाण, एनके झारिया, जमील चौहान, डीके सिंह कस्वां, महावीर मेधवाल, शंकर शर्मा, मुस्तकिम धोबी, आबिद खान, निरंजन शर्मा, गोर्धन कस्वां, चन्दनमल मेघवाल, ओमप्रकाश कस्वां, डूंगरराम मेघवाल सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजुद रहें।

Related Articles