चारावास में कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल, ग्रामीणों ने बचाया; वन विभाग ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा
चारावास में कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल, ग्रामीणों ने बचाया; वन विभाग ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के चारावास गांव के वार्ड नंबर 1 मेघवाल मोहल्ले में सोमवार को आवारा कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मोर को कुत्तों के चंगुल से बचाया, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई कुत्तों ने मोर को घेरकर हमला कर दिया था। सचिन, पंकज सहित अन्य ग्रामीणों ने तुरंत हस्तक्षेप कर कुत्तों को भगाया और घायल मोर को सुरक्षित निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर बचाव नहीं होता तो मोर की जान जा सकती थी।घटना की सूचना चारावास निवासी अमित कुमार ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वनरक्षक और वनमित्र मौके पर पहुंचे और घायल मोर को सुरक्षित कब्जे में लिया। मोर की हालत गंभीर होने के कारण उसे तुरंत चारावास स्थित पशु चिकित्सालय ले जाया गया।
पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक ने मोर का प्राथमिक उपचार किया। घावों की सफाई कर आवश्यक दवाइयां दी गईं, जिससे उसकी स्थिति में सुधार हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद मोर को जसरापुर स्थित वन विभाग चौकी लाया गया।
फिलहाल राष्ट्रीय पक्षी मोर वन विभाग की निगरानी में है और उसकी नियमित देखभाल की जा रही है। वन विभाग के अनुसार उपचार के बाद मोर की हालत अब सामान्य है और पूरी तरह स्वस्थ होने पर उसे सुरक्षित वातावरण में छोड़ा जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009183
