[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी, टीकाकरण और लाडो योजना की समीक्षा बैठक आयोजित:चिकित्सा अधिकारी ने छूटे हुए लाभार्थियों को टीकाकरण से जोड़ने के दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी, टीकाकरण और लाडो योजना की समीक्षा बैठक आयोजित:चिकित्सा अधिकारी ने छूटे हुए लाभार्थियों को टीकाकरण से जोड़ने के दिए निर्देश

जसरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी, टीकाकरण और लाडो योजना की समीक्षा बैठक आयोजित:चिकित्सा अधिकारी ने छूटे हुए लाभार्थियों को टीकाकरण से जोड़ने के दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के जसरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अनीता बुरी की अध्यक्षता में सेक्टर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करना और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करना था।बैठक के एजेंडा में टीबी सर्वे, एएनसी रजिस्ट्रेशन, नियमित एवं विशेष टीकाकरण, एनसीडी से संबंधित कार्य, जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) और लाडो योजना जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे।

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अनीता बुरी ने टीबी सर्वे को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे के माध्यम से संभावित टीबी रोगियों की समय रहते पहचान कर उनकी जांच एवं उपचार सुनिश्चित किया जाए, ताकि टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सके।बैठक के दौरान नियमित एवं विशेष टीकाकरण अभियान की भी गहन समीक्षा की गई। शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत टीकाकरण पर जोर दिया गया। छूटे हुए लाभार्थियों की सूची तैयार कर उन्हें समय पर टीकाकरण से जोड़ने के निर्देश दिए गए। साथ ही, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर संपर्क अभियान चलाने को कहा गया।इसके अतिरिक्त, बैठक में लाडो योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बालिकाओं के पंजीकरण, आवश्यक दस्तावेजों की पूर्णता और पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ दिलाने के लिए गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया, ताकि अधिक से अधिक परिवार इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

इसी बैठक के दौरान पीएमएसएमए दिवस भी मनाया गया। इसके तहत गर्भवती महिलाओं की रक्त जांच, बीपी, शुगर जांच और बच्चों की धड़कन की जांच की गई। जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। कम रक्त वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन इंजेक्शन (एफसीएम) लगाए गए, वहीं द्वितीय एवं तृतीय तिमाही की गर्भवती महिलाओं को एमएमए योजना के अंतर्गत फ्री सोनोग्राफी जांच के कूपन भी वितरित किए गए।इस सेक्टर बैठक में चिकित्सा लेखा सहायक सुरेश सोलंकी, एलएचवी सावित्री देवी, एएनएम सरोज कुमारी, टिंका, असवन्ति, अंजू, डीडीओ एवं जसरापुर, खरखड़ा, बसंत विहार सहित अन्य आशा सहयोगिनी और स्वास्थ्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles