[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में 26वां बसंत महोत्सव 21 से 23 जनवरी तक:महाकालेश्वर और श्याम मंदिर में धार्मिक आयोजन, 23 को तीन किलोमीटर लंबी निशान पदयात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में 26वां बसंत महोत्सव 21 से 23 जनवरी तक:महाकालेश्वर और श्याम मंदिर में धार्मिक आयोजन, 23 को तीन किलोमीटर लंबी निशान पदयात्रा

चिड़ावा में 26वां बसंत महोत्सव 21 से 23 जनवरी तक:महाकालेश्वर और श्याम मंदिर में धार्मिक आयोजन, 23 को तीन किलोमीटर लंबी निशान पदयात्रा

चिड़ावा : चिड़ावा में श्री श्याम नवयुवक मित्र मंडल 21 से 23 जनवरी तक 26वां तीन दिवसीय बसंत महोत्सव आयोजित करेगा। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में यह महोत्सव अडूकिया स्कूल के पास स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में होगा। आयोजकों ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने लोगों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है।

मंडल प्रवक्ता ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ बुधवार, 21 जनवरी को सुबह 11:15 बजे 551 निशानों के सामूहिक पूजन के साथ होगा। इसी शाम जयपुर की भजन गायिका सोनिया शर्मा और दिल्ली के कुमार प्रवीण एंड पार्टी के कलाकार भजन एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे।

महोत्सव के दूसरे दिन, 22 जनवरी को महिला मित्र मंडल द्वारा श्री श्याम पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन श्री श्याम प्रभु का 49वां मूर्ति स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित जागरण में कोलकाता के गायक कुमार गौरव पारीक और स्थानीय कलाकार राजू जोशी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बाबा श्याम का कोलकाता के विशेष फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा और छप्पनभोग अर्पित किए जाएंगे।

महोत्सव का समापन 23 जनवरी को निशान शोभायात्रा के साथ होगा। सुबह नौ बजे महाकालेश्वर मंदिर से निशान पदयात्रा शुरू होकर पुरानी बस्ती स्थित श्याम मंदिर पहुंचेगी। इस यात्रा में 551 केसरिया निशान, मुंबई-नासिक का नरेश ढोलक ग्रुप, बाहुबली हनुमान और गोरिल्ला की झांकियां मुख्य आकर्षण होंगी। नगर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया जाएगा और इलेक्ट्रिकल आतिशबाजी भी की जाएगी।

Related Articles