[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निहालोठ ढाणी में मकान में चोरी:जेवरात-नकदी ले गए चोर, ग्रामीणों ने पुलिस गश्त की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

निहालोठ ढाणी में मकान में चोरी:जेवरात-नकदी ले गए चोर, ग्रामीणों ने पुलिस गश्त की मांग की

निहालोठ ढाणी में मकान में चोरी:जेवरात-नकदी ले गए चोर, ग्रामीणों ने पुलिस गश्त की मांग की

पचेरी कलां : पचेरी कलां क्षेत्र के ढाणी निहालोठ में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। चोर रात के समय घर में घुसकर जेवरात और नकदी चुरा ले गए। यह घटना तब हुई जब मकान मालिक का परिवार मेले में गया हुआ था। ढाणी निहालोठ निवासी नीरज कुमार ने बताया कि जब उनका परिवार मेले से लौटा, तो घर के ताले टूटे हुए मिले। अलमारी से जेवरात और नकदी गायब पाई गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

पहले भी हो चुकी वारदातें

ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीते कुछ महीनों में गांव में लगातार तीन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, चोर विशेष रूप से उन घरों को निशाना बना रहे हैं जिनके परिवार के सदस्य फौज या पुलिस विभाग में सेवारत हैं। ऐसे घरों में नकदी और जेवरात मिलने की संभावना अधिक होती है। पिछली चोरी भी राजस्थान पुलिस में कार्यरत एक जवान के घर हुई थी, जिसका भी अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

ग्रामीणों ने गश्त बढ़ाने की मांग की

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि संदिग्ध लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles