[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में मधुमक्खियों के हमले में 3 घायल:खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा, दंपती के शरीर से निकाले 500 डंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में मधुमक्खियों के हमले में 3 घायल:खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा, दंपती के शरीर से निकाले 500 डंक

सुजानगढ़ में मधुमक्खियों के हमले में 3 घायल:खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा, दंपती के शरीर से निकाले 500 डंक

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के नजदीकी गोपालपुरा में मंगलवार को खेत में काम करते समय 3 जनों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से राजकीय बगड़िया हॉस्पिटल लाया गया। जहां टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार की सहायता से इमरजेंसी मे भर्ती करवाया। घायलों में सीता देवी (65) पत्नी मोहन लाल गुर्जर, मोहनलाल (68) और हनुमानराम (60) तीनों गोपालपुरा के वार्ड नंबर 5, डूंगर बालाजी रोड के रहने वाले हैं।

दंपती के शरीर से निकाले 500 डंक

इलाज के दौरान गंभीर घायल सीता देवी और उनके पति मोहनलाल के चेहरे सहित पूरे शरीर पर से करीब 500 डंक निकाले गए। डॉ. लियाकत अली ने बताया कि समय पर डंक नहीं निकाले जाते तो शरीर में जहर फैल सकता था। डंक निकाले जाने के बाद तीनों की स्थिति में सुधार आया।

Related Articles