[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जैतसीसर जीएसएस पर किसानों का बिजली आंदोलन:लिखित समझौते के बाद समाप्त, दिन में मिलेगी बिजली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

जैतसीसर जीएसएस पर किसानों का बिजली आंदोलन:लिखित समझौते के बाद समाप्त, दिन में मिलेगी बिजली

जैतसीसर जीएसएस पर किसानों का बिजली आंदोलन:लिखित समझौते के बाद समाप्त, दिन में मिलेगी बिजली

सरदारशहर : जैतसीसर जीएसएस पर अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चल रहा किसानों का बिजली आंदोलन दूसरे दिन लिखित समझौते के बाद समाप्त हो गया। किसानों की मुख्य मांगें दिन में बिजली आपूर्ति और उचित वोल्टेज थीं, जिन्हें विभाग ने मान लिया है। भानीपुरा तहसील मंत्री साँवरमल मेघवाल ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के साथ एक लिखित समझौता हुआ है। इसके तहत, जैतसीसर जीएसएस के किसानों को अब रात के बजाय दिन में बिजली मिलेगी और आपूर्ति अच्छे वोल्टेज के साथ की जाएगी।

किसान सभा के नेता रामकृष्ण छिम्पा ने बताया कि कड़ाके की ठंड में बिजली विभाग द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा था, जो अनुचित था। किसानों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर यह धरना दिया था। किसानों की एकजुटता के बाद प्रशासन ने वार्ता की पहल की। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि वार्ता में शामिल हुए, जो सफल रही। धरने में किसान सभा के ताराचंद सारण, विनोद सहारन, छगनलाल कसवां, शंकर दास स्वामी, श्रवण सिंह, कुंदन बरोड़, अनिल बरोड़ सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Related Articles