घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़, किया हवाई फायर:आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, बूंटिया ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़, किया हवाई फायर:आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, बूंटिया ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
चूरू : चूरू के बूंटिया गांव में घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित श्रवण कुमार शर्मा ने 23 दिसंबर 2025 की रात हुई घटना का विवरण दिया।
श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 की रात गांव के भरत, किशन, मनोज, पवन कुमार और अन्य लोगों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों और पत्थरों से तोड़फोड़ शुरू कर दी। शोर सुनकर श्रवण कुमार और उनकी बेटी बाहर आए, तो आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। बेटी को छुड़ाने के प्रयास के दौरान, आरोपी भरत ने बंदूक निकालकर हवाई फायर किया और जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना के संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन श्रवण कुमार शर्मा के अनुसार, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वे दिनभर गाड़ी लेकर उनके घर के आसपास चक्कर काटते रहते हैं और परिवार के किसी सदस्य के मिलने पर गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। परिवार ने बताया कि वे भय के माहौल में जी रहे हैं और घर से बाहर निकलने में भी डरते हैं। आरोपियों द्वारा लगातार मामला वापस लेने या जान से मार देने की धमकी दी जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999811


