[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दारुल उलूम मदरसा सैयदना तौकीर हसन चिश्ती में ‌ परीक्षा संपन्न हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दारुल उलूम मदरसा सैयदना तौकीर हसन चिश्ती में ‌ परीक्षा संपन्न हुई

दारुल उलूम मदरसा सैयदना तौकीर हसन चिश्ती में ‌ परीक्षा संपन्न हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरू : जिला मुख्यालय पर स्थित दारुल उलूम मदरसा सैय्यदुना तौकीर उलूम में आज शेख उल हदीस दारुल उलूम अहले सुन्नत मदरसा सुलेमानिया रहमानिया के हजरत अल्लामा जावेद आलम मिस्बाही बीकानेर ने प्रथम वर्ष की गणित में उत्कृष्टता तक की वार्षिक परीक्षा लेने आए। हिफ्ज़ और क़िरात स्तर के लिए, हाफ़िज़ और क़ारी शमीम आलम अशरफ़ी, मदरसा मुख्तार उलूम मदरसा बीकानेर ने ‌ परीक्षा ली। और स्तर के लिए, हजरत मौलाना सूफी अहमद अली ने विद्यालय के शैक्षणिक स्तर की बहुत सराहना की और शिक्षकों की मेहनत देखकर उनकी खूब प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने संस्था के सदस्यों और छात्रो को दुआएं से नवाजा और संस्था के विकास एवं स्वच्छता और व्यवस्था की सराहना की।

अंत में, सभी छात्रों के लिए एक सभा आयोजित की गई जिसमें दारुल उलूम मदरसा के प्रिंसिपल गुल शेर रज़ा अल ‌ मिस्बाही ने शिक्षा‌ के बारे में जानकारी दी ओर कहा अल्लाह सर्वशक्तिमान । संस्था के सदर हाजी उस्मान खान दिलावर खानी, ‌ सलीम खान‌ सर्वा ,हाफिज अब्बास,हाफिज कुर्बान अली, ‌ मौलाना शहाबुद्दीन, ‌ मौलाना अहमद अली, ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं सलातो – सलाम के बाद ‌ दुआ की गई।

Related Articles