[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशोरपुरा में भरेगा भैरुंजी का मेला कल जागरण आज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशोरपुरा में भरेगा भैरुंजी का मेला कल जागरण आज

मेले में होगे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : उदयपुरवाटी उपखंड के किशोरपुरा गांव की पहाड़ी पर स्थित भैरुंजी महाराज का मन्दिर मकर संक्रांति पर्व पर भरने वाले मेले की तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दे दिया गया है । मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा,रामनिवास सैनी,सरपंच मोहनलाल सैनी,राजेश खटाणा ने बताया कि 14 जनवरी बुधवार को भरने वाले इस मेले में ऊंची कूद लंबी कूद कबड्डी ऊंट दौड़ घोड़ी दौड़ प्रतियोगिताओं के साथ कुश्ती दंगल का आयोजन रखा गया है । जिसमें 500 रुपए से लेकर 21 हजार रूपए तक की कुश्ती करवायी जाएगी।मेले में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया जाएगा । जिसमें 10 बजे से 11 बजे तक ऊंची कूद-लम्बी कूद 11 बजे से 1 बजे तक कबड्डी तथा 2 बजे से 5 बजे तक कुश्ती दंगल होगा ।

विजेताओं को भामाशाहों एवं ग्राम पंचायत के द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। मेले की पुर्व संध्या 13 जनवरी को रात्रि में जागरण होगा। मेले की तैयारियों को लेकर भेरुजी महाराज के भक्तों ने सोमवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया । कार्यकर्ताओ को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी । इस बार पार्किंग की व्यवस्था भेरुजी महाराज के मंदिर से नीचे की तरफ की गई है । मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं वॉलिंटियरों की व्यवस्था की गई है बताया जाता है कि भेरुजी महाराज का यह प्राचीन मंदिर लगभग 554 वर्ष पुराना है । इस मंदिर से आस-पास के गांवों के लोगों की आस्था जुडी हुई है । मेले में हजारों श्रद्धालु भक्तों का पहुंचने का अनुमान है ।

Related Articles