गैंगस्टर सुभाष बानूड़ा की सीकर कोर्ट में हुई पेशी:8 साल पुराने फायरिंग मामले में लिए बयान, अब 20 जनवरी को होगी सुनवाई
गैंगस्टर सुभाष बानूड़ा की सीकर कोर्ट में हुई पेशी:8 साल पुराने फायरिंग मामले में लिए बयान, अब 20 जनवरी को होगी सुनवाई
सीकर : सीकर कोर्ट में आनंदपाल गैंग के गैंगस्टर सुभाष बानूड़ा को पेश किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से बानूड़ा को सीकर कोर्ट लाया गया। यहां कोर्ट में उसकी पेशी हुई। अब मामले में कोर्ट 20 जनवरी को सुनवाई करेगी। साल 2018 में राजू ठेहट गैंग के मनोज ओला पर फायरिंग करने के मामले में सोमवार को सुभाष बानूड़ा को पेश किया गया।
2018 में राजू ठेहट गैंग के मनोज पर की थी फायरिंग
सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में वर्ष 2018 में झुंझुनूं बाइपास पर राजू ठेहट गैंग का मनोज ओला एक दुकान में बैठा हुआ था। इसी दौरान सामने से गाड़ी आई। इसमें से बदमाश नीचे उतरे। उन्होंने अंदर जाकर मनोज ओला पर फायरिंग कर दी।
इस मामले में पुलिस ने सुभाष बानूड़ा सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने मामले में रामनिवास, पवन, नटवर और संदीप को बरी कर दिया था। वहीं सुभाष बानूड़ा को जमानत मिल गई थी। बाद में कोर्ट में तारीख पर सुभाष बानूड़ा और सीताराम सेवदा नहीं आते थे तो कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित कर दिया था।
नवंबर में सुभाष बानूड़ा ने किया था कोर्ट में सरेंडर
नवंबर 2025 में सुभाष बानूड़ा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। फिलहाल आनंदपाल को पुलिस कस्टडी से फरार करवाने मामले में सुभाष बानूड़ा अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। यहीं से उसे सीकर कोर्ट में पेशी पर लाया गया। सुभाष बानूड़ा के एडवोकेट रघुनाथराम सुला के अनुसार- सुभाष को कोर्ट में मुजरिम बयान के लिए लाया गया। अब मामले में कोर्ट ने 20 जनवरी को सुनवाई होगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000217


