[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसद राहुल कस्वां का मंत्री गोदारा पर पलटवार:बोले-14 भाजपा सांसदों ने अपने जिले से बाहर पैसा दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सांसद राहुल कस्वां का मंत्री गोदारा पर पलटवार:बोले-14 भाजपा सांसदों ने अपने जिले से बाहर पैसा दिया

सांसद राहुल कस्वां का मंत्री गोदारा पर पलटवार:बोले-14 भाजपा सांसदों ने अपने जिले से बाहर पैसा दिया

चूरू : चूरू सांसद राहुल कस्वां ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के आरोपों पर पलटवार किया है। मंत्री गोदारा ने कस्वां पर अपने सांसद निधि का दुरुपयोग कर हरियाणा की कैथल विधानसभा में 50 लाख रुपए देने का आरोप लगाया था। सांसद कस्वां सरदारशहर में एक शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया।

कस्वां ने कहा कि एक सांसद को अनेक स्थानों पर जाना पड़ता है और जनता की अपेक्षाएं होना स्वाभाविक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब जनता किसी कार्य की मांग करती है, तो जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि वह उस मांग को पूरा करे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें भली-भांति मालूम है कि अपनी जनता के लिए क्या करना है और क्या नहीं। सांसद कस्वां ने दावा किया, “चूरू की जनता मुझसे खुश है।”

सांसद निधि के उपयोग को लेकर कस्वां ने भाजपा के अन्य सांसदों पर भी निशाना साधा। उन्होंने बताया कि भाजपा के 14 सांसदों ने अपने क्षेत्र से बाहर सांसद निधि खर्च की है, जिनमें से कम से कम 10 सांसदों के नाम उन्हें अभी याद हैं। कस्वां ने कृषि मुद्दों पर मंत्री गोदारा को घेरा। उन्होंने कहा कि सुमित गोदारा इस डिवीजन के मंत्री हैं और चूरू क्षेत्र में चार स्थानों पर किसानों का धरना चल रहा है। कस्वां ने सवाल किया, “क्या मंत्री इन धरनों पर ध्यान दे रहे हैं?”

Related Articles