ड्रीमज़ोन सीकर के छात्रों ने बढ़ाया जिले का गौरव, मिस उर्वशी सीजन-4 में रचा इतिहास
ड्रीमज़ोन सीकर के छात्रों ने बढ़ाया जिले का गौरव, मिस उर्वशी सीजन-4 में रचा इतिहास
सीकर : ड्रीमज़ोन फैशन एकेडमी सीकर एवं इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ़ डिज़ाइन के प्रतिभाशाली छात्रों ने जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित ब्यूटी एवं फैशन शो “मिस उर्वशी सीजन-4” में शानदार प्रदर्शन कर सीकर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। इस भव्य फैशन शो में सभी मॉडल्स के आकर्षक और क्रिएटिव कॉस्ट्यूम ड्रीमज़ोन के फैशन डिज़ाइनर छात्रों द्वारा डिज़ाइन किए गए, जिन्हें दर्शकों के साथ-साथ जूरी ने भी खूब सराहा।
संस्था की डायरेक्टर उर्मिला जांगिड़ ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस ग्रैंड शो में देशभर से आई मॉडल्स के साथ ड्रीमज़ोन के डिज़ाइनर छात्रों ने रैम्पवॉक कर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। शो में ड्रीमज़ोन की मॉडल रितिका चौधरी ने शानदार प्रस्तुति देकर मिस उर्वशी सीजन-4 का खिताब अपने नाम किया, जबकि संस्थान की ही मॉडल नीतू वर्मा को मिस उर्वशी राजस्थान के खिताब से नवाज़ा गया। दोनों विजेताओं को एक-एक लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ़ डिज़ाइन के निदेशक सुमित कुमार ने बताया कि उत्कृष्ट फैशन डिज़ाइनिंग के लिए ड्रीमज़ोन के छात्रों को बेस्ट डिज़ाइनर अवॉर्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ड्रीमज़ोन सीकर को बेस्ट एजुकेशन इंस्टीट्यूट के सम्मान से भी नवाज़ा गया, जो संस्थान के लिए गर्व की बात है।
फैशन ट्रेनर संगीता जांगिड़ के निर्देशन में जिन डिज़ाइनर छात्रों ने अपनी रचनात्मकता से सभी का ध्यान आकर्षित किया, उनमें श्रद्धा जांगिड़, स्नेहा चौधरी, निशा, पूजा यादव, पूजा सैनी, प्रियंका सैनी, करिश्मा राठौड़, प्रिया जांगिड़, नीतू योगी, शौर्यवीर शेखावत, मनीषा सैनी, ममता कुमारी, सानिया शेख, उर्मिला सैनी सहित अन्य छात्र शामिल रहे।
ड्रीमज़ोन फैशन एकेडमी सीकर की इस बड़ी उपलब्धि से न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि फैशन के क्षेत्र में सीकर की पहचान राष्ट्रीय मंच पर और अधिक मजबूत हुई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999719


