[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजगढ़ में 10 लाख की अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 6 तस्कर गिरफ्तार, 195 बोतलें व 2 कार जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

राजगढ़ में 10 लाख की अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 6 तस्कर गिरफ्तार, 195 बोतलें व 2 कार जब्त

राजगढ़ में 10 लाख की अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 6 तस्कर गिरफ्तार, 195 बोतलें व 2 कार जब्त

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

राजगढ़ : चूरू जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हरियाणा निर्मित महंगे ब्रांड की करीब 10 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 195 शराब की बोतलें और तस्करी में प्रयुक्त दो स्विफ्ट कारें जब्त की गई हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आईपीएस ने बताया कि अवैध शराब की रोकथाम को लेकर जिलेभर में सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 6 जनवरी 2026 की रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ छपाल सिंह चारण आरपीएस एवं सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह पाटिल आईपीएस के सुपरविजन तथा पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ़ के नेतृत्व में एनएच-52 चूरू-हिसार रोड पर नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान हिसार की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया। उसके पीछे आ रही दूसरी स्विफ्ट कार भी नाकाबंदी तोड़कर भागने लगी। पुलिस ने दोनों कारों का पीछा कर उन्हें रुकवाया। जांच के दौरान आगे चल रही एक कार से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि दोनों कारों में सवार 6 लोगों को मौके पर पकड़ लिया गया।

स्विफ्ट कार नंबर जीजे-24-एए-6505 की डिग्गी से महंगे ब्रांड की कुल 195 शराब की बोतलें (करीब 16 कार्टन) बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। दूसरी स्विफ्ट कार नंबर जीजे-03-एमएच-3484 शराब तस्करी में एस्कॉर्ट के रूप में इस्तेमाल की जा रही थी।

पुलिस ने दोनों कारें व अवैध शराब जब्त कर प्रकरण संख्या 10/2026 धारा 19/54 व 54(क) राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी राजेश कुमार द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

कैलाश पुत्र घुडाराम विश्नोई (22) निवासी माणकी, थाना सेड़वा, जिला बाड़मेर, नरपत लाल पुत्र बाबूलाल रावला राजपूत (19) निवासी सांचौर, जिला जालौर, राजूराम पुत्र जोगाराम सैन (21) निवासी झाब, जिला जालौर, ओमप्रकाश पुत्र भागीरथ विश्नोई (33) निवासी हाडेतर, थाना सांचौर, जिला जालौर, रविन्द्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई (20) निवासी बावरला, थाना सांचौर, जिला जालौर, राजू पुत्र लादूराम विश्नोई (21) निवासी सांचौर, जिला जालौर को गिरफ्तार किया। 

वहीं, फरार आरोपी अरविंद विश्नोई निवासी पूर, जिला जालौर की तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।

Related Articles