फतेहपुर में तापमान माइनस 3.4 डिग्री पहुंचा, खेतों में जमी बर्फ, शेखावाटी में शीतलहर का प्रकोप
फतेहपुर में तापमान माइनस 3.4 डिग्री पहुंचा, खेतों में जमी बर्फ, शेखावाटी में शीतलहर का प्रकोप
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : शेखावाटी अंचल में कड़ाके की सर्दी और बर्फीली हवाओं ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सीकर जिले के फतेहपुर में रविवार को तापमान माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे खेतों में फसलों पर बर्फ जम गई। यह इस सर्दी का अब तक का सबसे कम तापमान बताया जा रहा है।
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार शनिवार को जहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं रविवार को अचानक गिरकर यह माइनस 3.4 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान जमाव बिंदु से नीचे जाने के कारण खेतों में खड़ी फसलों पर बर्फ की परत जम गई, जिससे किसानों को फसलों के नुकसान की चिंता सताने लगी है।
सर्दी के तीखे तेवरों के चलते सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई। लोग अलाव जलाकर और गर्म कपड़ों में लिपटकर ठंड से बचाव करते दिखे। फतेहपुर क्षेत्र में वाहनों के शीशों, पानी की पाइप लाइनों और खुले स्थानों पर बर्फ जम गई।
शेखावाटी के अन्य इलाकों में भी ठंड का असर साफ नजर आया। झुंझुनू जिले के पिलानी में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री और चूरू में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और सर्द हवाओं से राहत मिलने की संभावना कम है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999812


