खंडेला में गौ-तस्करों का तांडव, आधी रात को कंटेनर से मकान को मारी टक्कर, युवक को पीटा
खंडेला में गौ-तस्करों का तांडव, आधी रात को कंटेनर से मकान को मारी टक्कर, युवक को पीटा
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खंडेला : सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र के नीमकी ग्राम में आधी रात को गौ-तस्करों ने जमकर उत्पात मचाया। तस्करों ने गांव के बीचों-बीच एक मकान को कंटेनर से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हंगामा सुनकर बाहर आए एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिसमें युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, देर रात एक कंटेनर गांव में घुस आया और मकान से टकरा गया। बताया जा रहा है कि कंटेनर का पीछा थोई थाना पुलिस कर रही थी। इसी दौरान पुलिस वाहन के साथ कुछ निजी वाहनों में सवार लोग भी गांव में पहुंचे और कंटेनर के चालक व खलासी की तलाश करने लगे। शोर सुनकर बाहर निकले गांव के युवक को उन्हीं लोगों ने पकड़कर बेरहमी से पीट दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने कंटेनर की जांच की तो उसमें ढाई दर्जन से अधिक गौवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। मामला खंडेला थाना क्षेत्र का होने पर थोई थाना पुलिस ने खंडेला पुलिस को सूचना दी। इसके बाद खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को नीमकी ग्राम से जब्त कर लिया। पुलिस ने गौवंश को मुक्त करवाया।
युवक के साथ मारपीट और मकान क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित ग्रामीण खंडेला थाना पहुंचे और पुलिस के सामने विरोध जताया। ग्रामीणों ने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घायल युवक को खंडेला उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर मेडिकल मुआयना कराया।
इधर, घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस वाहन के साथ एक कैंपर गाड़ी में सवार युवक कंटेनर का पीछा करते नजर आ रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999811


