सरदारशहर में मोतियाबिंद शिविर, 292 मरीजों की जांच:66 ऑपरेशन के लिए चयनित, जयपुर भेजे गए; बीपी और शुगर की जांच
सरदारशहर में मोतियाबिंद शिविर, 292 मरीजों की जांच:66 ऑपरेशन के लिए चयनित, जयपुर भेजे गए; बीपी और शुगर की जांच
सरदारशहर : सरदारशहर में लायंस क्लब डायमंड और अंधता निवारण समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक निशुल्क मोतियाबिंद जांच और लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 292 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 66 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. दीपशिखा यादव और उनकी टीम ने मरीजों की जांच की।
मीडिया प्रभारी अंजना भोजक ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित सभी 66 मरीजों को बस द्वारा जयपुर ले जाया गया। इसके अलावा, दिसंबर माह में आयोजित पिछले शिविर में ऑपरेशन करवा चुके 158 मरीजों को चश्मे भी भेंट किए गए। मौजूदा शिविर में 158 मरीजों की बीपी और शुगर की जांच भी की गई।
ये शिविर स्वर्गीय जगदीशप्रसाद पांडिया और स्वर्गीय सावित्री देवी पांडिया की स्मृति में उनके बेटे मदनलाल पांडिया (कोलकाता प्रवासी) के सौजन्य से अर्जुन क्लब शहरी राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय, गांधी विद्या मंदिर रोड, सरदारशहर में लगाया गया। शिविर का शुभारंभ शिवभगवान पांडिया और पवनकुमार पांडिया ने फीता काटकर किया।
इस शिविर को सफल बनाने में लायन किशोर भारद्वाज (अध्यक्ष), लायन सुशील भोजक (सचिव), अनिल गोयल, उमरदीन सैयद, घनश्याम बोचीवाल, आसकरण सोनी, मुबारक तुगलक, महेंद्र माली, सागर झेंडू, डॉ. पूनमचंद भाटी, देवचंद सोनी, सुभाष जांगिड़, कैलाश भाटी, सत्यनारायण जांगिड़, प्रभुदत्त भोजक, मदनलाल पारीक, अभिमन्यु लाटा, फुसाराम स्वामी, गंगाराम सुथार, सुमन कंवर, कृष्ण तिवाड़ी और अयूब सहित कई सदस्यों ने सहयोग किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999957


