[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निराधनूं में जिओ नेटवर्क ठप: उपभोक्ता परेशान, कॉल और इंटरनेट सेवा बाधित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

निराधनूं में जिओ नेटवर्क ठप: उपभोक्ता परेशान, कॉल और इंटरनेट सेवा बाधित

निराधनूं में जिओ नेटवर्क ठप: उपभोक्ता परेशान, कॉल और इंटरनेट सेवा बाधित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

मलसीसर : निराधनूं गांव में पिछले दस-बारह दिन से जिओ का नेटवर्क ठप पड़ा है। इससे उपभोक्ताओं को बातचीत करने और इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क बाधित होने के कारण जिओ सिम धारक न तो किसी से ठीक से बात कर पा रहे हैं और न ही व्हाट्सएप पर वीडियो, फोटो या मैसेज भेज पा रहे हैं। कई बार कॉल करने पर घंटी तो बजती है, लेकिन आवाज नहीं आती, जिससे जरूरी बातचीत भी नहीं हो पा रही है।

क्षेत्र के जिओ उपभोक्ता विनय कुमार भोडीवाल, सुरेश सिलायच ढाणी, मुकेश कुमार सामरिया, आसीफ खान, अंकित गुरी, मनोज कुमार भोडीवाल, सुनिल कुमार थालोड़, राजवीर कुम्हार आदि ने बताया कि नेटवर्क की इस समस्या से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे जल्द ही अपने नंबर अन्य कंपनियों में पोर्ट करा लेंगे। उपभोक्ताओं का कहना है कि निराधनूं क्षेत्र में अक्सर जिओ नेटवर्क की समस्या बनी रहती है, जिससे उन्हें दूसरे नेटवर्क जैसे एयरटेल का सहारा लेना पड़ता है।

Related Articles