ग्रामीण बिजली विभाग कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन
सर्दी में रात की बजाय दिन में बिजली देने की मांग
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना स्थित ग्रामीण विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पर किसानों ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों ने सर्दी के मौसम में रात के बजाय दिन में थ्री-फेज बिजली आपूर्ति की मांग उठाई।
प्रदर्शन में निमोद, मानपुरा, महावा, जगतसिंह नगर एवं खादरा गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। किसानों का कहना है कि विभाग द्वारा थ्री-फेज बिजली आपूर्ति रात के समय की जा रही है, जिससे सर्दी में देर रात खेतों में जाकर सिंचाई करनी पड़ रही है। कई गांवों में दिन के समय थ्री-फेज बिजली नहीं मिलने से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर सहायक अभियंता शिवराम सामोता को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
ग्रामीण फूलसिंह जे ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण फसलें सूख रही हैं और अधिकांश फसलें खराब हो चुकी हैं। अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि यदि पांच दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
वहीं ग्रामीण मोहन सैनी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया है कि सुबह 4 बजे से 10 बजे तक थ्री-फेज बिजली तथा शाम 5 बजे से 11 बजे तक सिंगल-फेज बिजली आपूर्ति की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999721


