[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेजेटी यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया “रिदम ऑफ़ यूथ–2026” का आयोजन 9 फरवरी से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जेजेटी यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया “रिदम ऑफ़ यूथ–2026” का आयोजन 9 फरवरी से

विजेताओं को मिलेंगे ₹2 लाख तक के नकद पुरस्कार

झुंझुनूं : श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय, विद्या नगरी (जेजेटी यूनिवर्सिटी) द्वारा ऑल इंडिया “रिदम ऑफ़ यूथ–2026” महोत्सव का आयोजन 9 फरवरी से 11 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से होगा। विश्वविद्यालय की प्रेसिडेंट डॉ. मधु गुप्ता एवं रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ₹2 लाख तक के नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी।

कार्यक्रम के अंतर्गत इंडियन सोलो सिंगिंग, इंडियन व वेस्टर्न सोलो एवं ग्रुप डांस, हिंदी व अंग्रेजी वाद-विवाद, पेंटिंग तथा रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार: ₹11,000, द्वितीय पुरस्कार: ₹5,100, तृतीय पुरस्कार: ₹3,100 नकद प्रदान किए जाएंगे। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

महोत्सव का उद्देश्य वर्तमान सामाजिक व सांस्कृतिक प्रवृत्तियों पर आधारित एक रचनात्मक मंच उपलब्ध कराना है, जहां देशभर के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। प्रतियोगिता में केवल विश्वविद्यालय एवं कॉलेज स्तर के विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे। इच्छुक प्रतिभागी विश्वविद्यालय परिसर में संपर्क कर सकते हैं अथवा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।

Related Articles