[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साफा और माला पहना कर किया हैकाथॉन विजेताओं का अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साफा और माला पहना कर किया हैकाथॉन विजेताओं का अभिनंदन

साफा और माला पहना कर किया हैकाथॉन विजेताओं का अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा दिनांक 04 से 06 दिसंबर को जयपुर के जेईसीसी में आयोजित डीजीफेस्ट में विभागीय हैकाथोन का आयोजन किया गया। विभिन्न केटेगरी अनुसार आयोजित किए गए हैकाथोन में जिले का डीओआईटी विभाग के सूचना सहायक अनुज कुमार, सहायक प्रोग्रामर सर्वजीत सिंह व गुरप्रीत सिंह लबाना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक लाख पचास हजार का नगद ईनाम प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डिजीफेस्ट-2026 के तहत आयोजित इस 36 घंटे के मैराथन हैकाथॉन में राजस्थान भर से स्टार्टअप्स, नवाचारको, डेवलपर्स एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। हैकाथॉन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य एवं जनकल्याण से जुड़ी समस्याओं के लिए एआई आधारित तकनीकी समाधान विकसित करना था। टीम द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित समाधान को निर्णायक मंडल द्वारा सराहा गया। इस समाधान की व्यावहारिक उपयोगिता और राजकीय कार्यालयों की कार्यप्रणाली में प्रभावी आवश्यकता को देखते हुए टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

टीम लीडर अनुज कुमार ने बताया कि डिजीफेस्ट जैसे मंच स्टार्टअप्स को अपने नवाचार प्रस्तुत करने, विचारों को परखने और सरकारी व औद्योगिक विशेषज्ञों से जुड़ने का सशक्त अवसर प्रदान करते हैं। टीम के आज चूरू पहुंचने पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक नरेश कुमार, एसीपी पुष्पा, विनोद कुमारी, प्रोग्रामर राजेन्द्र प्रजापत, वंदना माटोलिया, सहायक प्रोग्रामर सुमन बुडानिया, अभिषेक सरोवा, निरंजन शर्मा, निर्मल कुमार, प्रमोद कुमार, इस्लाम, पवन सिंह, सूचना सहायक कोमल सोनी, लेखाकार अभिषेक पारीक, पवन मीणा, हीरालाल आदि द्वारा साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

Related Articles