[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा को लेकर नवलगढ़ में तैयारियां तेज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा को लेकर नवलगढ़ में तैयारियां तेज

नवलगढ़ में 9 से 13 जनवरी तक होगी राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा का आयोजन नवलगढ़ में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक किया जाएगा। चार जिलों से निकलने वाली रथ यात्राओं का समापन 13 जनवरी को नवलगढ़ में होगा। इस आयोजन को लेकर गायत्री शक्तिपीठ नवलगढ़ में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि गायत्री परिवार जिला झुंझुनूं के संयोजक देवेंद्र सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता गायत्री परिवार नवलगढ़ के मुख्य ट्रस्टी बृज लाल मारोठिया ने की। बैठक में रथ यात्रा की रूपरेखा, व्यवस्थाओं एवं अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिला संयोजक देवेंद्र सिंह का गायत्री परिवार नवलगढ़ की ओर से समाजसेवी कैलाश चोटियां के नेतृत्व में साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार नवलगढ़ के ब्लॉक प्रभारी एवं गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि 13 जनवरी को चूरू उपजोन के अंतर्गत झुंझुनूं, सीकर, चूरू एवं बीकानेर जिलों से गायत्री परिवार के जिला व ब्लॉक प्रभारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु नवलगढ़ पहुंचेंगे। यह आयोजन माताजी भगवती देवी शर्मा एवं अखंड दीपक के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष महत्व रखता है।

मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा समाज में नैतिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना का संचार करेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस पुनीत आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

बैठक में ट्रस्टी भंवर लाल जांगिड़, चिरंजी लाल सैनी, कल्याण सिंह झाझड़, समाजसेवी कैलाश चोटियां, जगदीश जांगिड़, विनोद कुमार सैनी, विकेश कुमार, भगवती प्रसाद शर्मा, रंजना शर्मा, दीपमाला शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles