[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट मीटर के खिलाफ गांव-गांव अलख, 12 जनवरी को झुंझुनूं में महापंचायत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

स्मार्ट मीटर के खिलाफ गांव-गांव अलख, 12 जनवरी को झुंझुनूं में महापंचायत

स्मार्ट मीटर के खिलाफ गांव-गांव अलख, 12 जनवरी को झुंझुनूं में महापंचायत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर संघर्ष समिति एवं एसएफआई के जिला अध्यक्ष आशीष पचार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि स्मार्ट मीटर के विरोध में 12 जनवरी 2026 को झुंझुनूं में एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस महापंचायत को सफल बनाने के उद्देश्य से नवलगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

आशीष पचार ने बताया कि संघर्ष समिति द्वारा कारी, जाखल, बुगाला, भगेरा, निवाई एवं पनियों की ढाणी सहित अनेक गांवों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर ग्रामीणों को स्मार्ट मीटर के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा अधिक से अधिक संख्या में झुंझुनूं पहुंचने का आह्वान किया गया।

नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए किसान सभा तहसील अध्यक्ष कॉमरेड सुभाष बुगालिया ने स्मार्ट मीटर को आम उपभोक्ताओं के लिए नुकसानदेह बताते हुए इसे बिजली उपभोक्ताओं के साथ खुली लूट करार दिया। वहीं युवा नेता संजीव मांठ ने जानकारी दी कि 12 जनवरी को कुमावास में दोपहर 12 बजे, डुमरा में 1 बजे, सोटवारा में 2 बजे, कसेरा में 3 बजे एवं नाहरसिंघानी में 4 बजे स्मार्ट मीटर के विरोध में नुक्कड़ सभाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी गांवों के लोगों से बड़ी संख्या में गांव के चौकों पर पहुंचने की अपील की।

इस दौरान एसएफआई जिला अध्यक्ष आशीष पचार, किसान सभा जिला महासचिव मदन यादव, किसान सभा तहसील अध्यक्ष सुभाष बुगालिया, श्रीचंद निवाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles