[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑनलाइन सट्‌टे के लिए 2000 Rs/Day किराए पर रूम लिया:क्रिकेट मैच पर रकम लगा रहे थे; पुलिस पहुंची तो भगदड़ मची, 2 गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ऑनलाइन सट्‌टे के लिए 2000 Rs/Day किराए पर रूम लिया:क्रिकेट मैच पर रकम लगा रहे थे; पुलिस पहुंची तो भगदड़ मची, 2 गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्‌टे के लिए 2000 Rs/Day किराए पर रूम लिया:क्रिकेट मैच पर रकम लगा रहे थे; पुलिस पहुंची तो भगदड़ मची, 2 गिरफ्तार

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला विशेष टीम (DST) और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शहर के छैलाराम नगर में दबिश देकर ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए के लेन-देन का हिसाब-किताब और सट्टे में प्रयुक्त होने वाले उपकरण जब्त किए। जिस किराए के मकान में सट्टा खेल रहे थे, उसको प्रति दिन 2000 हजार रुपए किराए पर लिया गया था।

फोन-पे, पेटीएम से हो रहा था ट्रांजैक्शन

कोतवाली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुमेर सिंह को DST कॉन्स्टेबल अमित कुमार मोडसरा के जरिए सूचना मिली थी कि छैलाराम नगर स्थित एक मकान में कुछ युवक मोबाइल और लैपटॉप के जरिए क्रिकेट मैच और ऑनलाइन गेमिंग पर हार-जीत का दांव लगवा रहे हैं और फोन-पे व पेटीएम के माध्यम से रुपयों का ट्रांजैक्शन कर रहे हैं।

पुलिस टीम ने जब अजय पुत्र जयदेव सिंह के मकान पर दबिश दी तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने राकेश यादव (25) निवासी बधाल, थाना रेनवाल जयपुर ग्रामीण और अरविन्द (24) निवासी झटावा, थाना मलसीसर (झुंझुनूं) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को दबोचा और सट्टा संचालन में उपयोग की जा रही सामग्री बरामद की।

पुलिस ने मौके से 9 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 वाईफाई डोंगल सहित अन्य उपकरण जब्त किए। साथ ही 1 रजिस्टर और 1 कॉपी जिसमें पुराना बुकी सट्टा और लाखों का हिसाब दर्ज है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अनिल बामिल नामक व्यक्ति के साथ मिलकर इस सिंडिकेट को चला रहे थे। वे ऑनलाइन गेमिंग और क्रिकेट सट्टे के विड्रॉल बनाने का काम करते थे। मुख्य सरगना अनिल बामिल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

2,000 रुपए प्रतिदिन किराए पर लिया था ‘सुरक्षित ठिकाना’

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सट्टे के अवैध कारोबार के लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढने के मकसद से छैलाराम नगर में एक मकान किराए पर लिया था। आरोपी इस मकान का प्रतिदिन 2,000 रुपए किराया मकान मालिक को दे रहे थे।

पुलिस अब मकान मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है। पकड़े गए मोबाइलों से केवल एक दिन (5 जनवरी) का ही 5,06,670 रुपए का हिसाब मिला है।

Related Articles