[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में रात को पुलिस की स्पा-कैफे पर रेड:147 होटल-ढाबों की जांच की, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, पावर बाइक्स जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में रात को पुलिस की स्पा-कैफे पर रेड:147 होटल-ढाबों की जांच की, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, पावर बाइक्स जब्त

सीकर में रात को पुलिस की स्पा-कैफे पर रेड:147 होटल-ढाबों की जांच की, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, पावर बाइक्स जब्त

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर शहर में सोमवार रात को एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह के नेतृत्व में उद्योग नगर, गोकुलपुरा, कोतवाली पुलिस ने कई जगह पर रेड की। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सीकर के उद्योग नगर इलाके में पिपराली रोड, नवलगढ़ रोड पर कई कैफे, होटल पर रेड की। इसके बाद कोतवाली थाना इलाके में सिटी सेंटर मॉल, भाटी मेंशन के सामने स्पा पर रेड की। इसके अलावा उद्योग नगर इलाके में पुलिस ने कई पावर बाइक्स, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गाड़ियों को जब्त किया।

33 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान

यह अभियान पूरे जिले भर में चलाया गया। इस दौरान कुल 147 होटल और ढाबों को चेक किया गया। इसके अलावा 41 खोखे और थड़ियों की भी तलाशी ली गई। इस दौरान तीन मुकदमे अवैध शराब बेचने के, एक प्रकरण जुए का दर्ज किया गया।

इसके अलावा 60 लोगों को पुलिस एक्ट और 7 लोगों को शांति भंग, चार लोगों को मोटर व्हीकल एक्ट में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 33 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।

देखिए कार्रवाई से जुड़े फोटो…

पुलिस ने सीकर के बगिया होटल पर भी रेड की। इस दौरान संदिग्ध को हिरासत में लिया।
पुलिस ने सीकर के बगिया होटल पर भी रेड की। इस दौरान संदिग्ध को हिरासत में लिया।
सीकर के बजरंग कांटा पर थड़ी की तलाशी लेते हुए पुलिस।
सीकर के बजरंग कांटा पर थड़ी की तलाशी लेते हुए पुलिस।
सीकर के पिपराली रोड पर बाइक को जब्त करते हुए पुलिस।
सीकर के पिपराली रोड पर बाइक को जब्त करते हुए पुलिस।

Related Articles