[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में किन्नर महासम्मेलन:25 हजार से अधिक लोगों ने आशीर्वाद लिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में किन्नर महासम्मेलन:25 हजार से अधिक लोगों ने आशीर्वाद लिया

उदयपुरवाटी में किन्नर महासम्मेलन:25 हजार से अधिक लोगों ने आशीर्वाद लिया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर के भूरीकूड़ी रोड स्थित रतनागिरी गार्डन में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन में शहर और आसपास के इलाकों से प्रतिदिन हजारों लोग आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। अब तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु किन्नरों से आशीर्वाद ले चुके हैं।

यह महासम्मेलन स्व. शांति बाई की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन हाजी राजू किन्नर और किन्नर समाज की जिलाध्यक्ष सनम बाई की अगुवाई में हो रहा है। आमजन के लिए सम्मेलन में प्रवेश का समय प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान आशीर्वाद लेने वालों की लंबी कतारें लगी रहती हैं।

मुख्य दरवाजे से बाईं तरफ धूणी लगाकर बैठे हाजी राजू किन्नर आमजन को आशीर्वाद दे रहे हैं। वहीं, गेट के ठीक सामने लगे डूम के पंडाल में किन्नर समाज की जिलाध्यक्ष सनम बाई मोर पंख से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं। वे आशीर्वाद के रूप में एक और दो रुपए के सिक्के भी श्रद्धालुओं को देती हैं।

उदयपुरवाटी में किन्नर महासम्मेलन में 25 हजार से अधिक लोगों ने लिया आशीर्वाद।
उदयपुरवाटी में किन्नर महासम्मेलन में 25 हजार से अधिक लोगों ने लिया आशीर्वाद।

वहां मौजूद किन्नर आमजन के लिए ईश्वर से कामना करती हैं। वे उन लोगों के लिए शीघ्र विवाह की प्रार्थना करती हैं जिनकी शादी नहीं हुई है, संतान प्राप्ति की कामना करती हैं जिनके बच्चे नहीं हैं, और पीड़ा से मुक्ति तथा घर में सुख-शांति व समृद्धि के लिए आशीर्वाद देती हैं।

Related Articles