बीनासर में सफाई व्यवस्था पर सवाल ?
बीडीओ पर झूठी रिपोर्ट देने का आरोप, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पंचायत समिति चूरू के अंतर्गत ग्राम बीनासर में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर विकास अधिकारी (बीडीओ) पर झूठा बयान देने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि 181 हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत के निस्तारण में जमीनी हकीकत के विपरीत रिपोर्ट पेश की गई है।
ग्रामीणों के अनुसार 181 हेल्पलाइन पर गांव में गंदगी की समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस पर संबंधित विकास अधिकारी की ओर से यह रिपोर्ट दी गई कि गांव में समय-समय पर साफ-सफाई की जाती है, ग्रामीण संतुष्ट हैं और किसी प्रकार की समस्या नहीं है। जबकि वास्तविक स्थिति इससे बिल्कुल उलट है।
सुरेंद्र जांगिड़ फौजी ने बताया कि ग्राम बीनासर के अघुना मोहल्ला, आंबेडकर कॉलोनी, भामू का मोहल्ला, पानी की टंकी के पास, मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र, केंची मोहल्ला नंदी महाराज के पास, स्कूल कॉलोनी, स्कूल ग्राउंड के आसपास, गोसाई जी की मेढ़ी के पास तथा बस स्टैंड से आंबेडकर चौक तक दोनों ओर गंदगी फैली हुई है। इसके अलावा गांव में कई स्थान ऐसे हैं, जहां लंबे समय से सफाई नहीं हुई है।
उन्होंने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा से ग्राम बीनासर का औचक निरीक्षण करने की मांग की है, ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके। सुरेंद्र जांगिड़ फौजी ने कहा कि झूठी रिपोर्ट देकर समस्या को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत अभियान की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में नियमित एवं प्रभावी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, वास्तविक स्थिति की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तथा झूठी रिपोर्ट देने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1991116

