खेतड़ीनगर में 17 जनवरी से शुरू होगा स्वदेशी मेला:सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम होंगे; लोगों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान
खेतड़ीनगर में 17 जनवरी से शुरू होगा स्वदेशी मेला:सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम होंगे; लोगों से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर कस्बे में बुधवार को स्वदेशी मेला जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता बालकृष्ण शर्मा ने की। अतिथियों ने विधिवत रूप से स्वदेशी मेला जागरूक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
17 जनवरी से शुरू होगा स्वदेशी मेला
इस अवसर पर मेला प्रमुख विक्रम सिंह ने बताया- स्वदेशी जागरण मंच सूरजगढ़ द्वारा 17 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक नया बस स्टैंड पर एक स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और स्वदेशी भावना को जागृत करने के लिए देशभर में ऐसे मेलों का आयोजन किया जा रहा है। सूरजगढ़ में होने वाला यह सात दिवसीय मेला भी इसी कड़ी का हिस्सा है।
सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम होंगे
इस मेले में स्थानीय उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्य आकर्षणों में श्याम बाबा का दरबार, भजन संध्या, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, भारत मां की आरती और विभिन्न प्रदर्शनियां शामिल होंगी। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
मेले का मुख्य आयोजन नगर पालिका सूरजगढ़ द्वारा किया जाएगा। सत्यवीर गुर्जर ने इस दौरान कहा- विदेशी उत्पादों के उपयोग से देश की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से उन्हें बढ़ावा मिलेगा और देश का पैसा देश के हित में उपयोग किया जा सकेगा, जिससे देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा।
लोगों से स्वदेशी मेले में आने की अपील
उन्होंने आमजन से स्वदेशी जागरूक मेले में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। इस मौके पर विक्रम सिंह, बालकृष्ण शर्मा (विभाग संयोजक), बुधराम, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश, प्रमोद कुमार, रामनिवास, रजत, विकास सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2013811

