[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुस्कान को न्याय दिलाने बिजली निगम के बबाई एईएन कार्यालय में युवाओं ने किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

मुस्कान को न्याय दिलाने बिजली निगम के बबाई एईएन कार्यालय में युवाओं ने किया प्रदर्शन

बबाई में घरों के उपर बिजली लाइन हटाने की मांग:ग्रामीणों का प्रदर्शन, विभाग पर लापरवाही का आरोप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार

बबाई : खेतड़ी उपखंड के बबाई स्थित बिजली निगम के एईएन कार्यालय में बुधवार दोपहर 12 करीब तीन दर्जन युवाओं ने धरना दिया। वे लोग गत दिनों घर की छत पर कपड़े सुखाते समय ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन के करंट की चपेट में आकर जान गंवाने वाली मुस्कान को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।

युवा नेता सुनील नायक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड. निरंजन लाल सैनी, एसएफआई जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, एसके कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज महला, चिराना कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बबलेश वर्मा के नेतृत्व में करीब तीन दर्जन युवक युवतियां एईएन कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बिजली निगम के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

बबाई थानाधिकारी राजपाल यादव मय जाब्ता मौजूद रहे। उन्होंने पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल को अंदर जाने देने की बात कही, लेकिन प्रदर्शनकारी गेट को धक्का देकर अंदर घुस गए और एईएन कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। वे बहन मुस्कान को न्याय दो, बिजली विभाग मुर्दाबाद आदि नारे लगाने लगे। इस दौरान नायब तहसीलदार प्यारेलाल चावला व गिरदावर सूरजमल सैनी भी वहां पहुंचे। माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते चार थानों का जाब्ता तैनात किया गया। निगम के एक्सईएन मोहनलाल स्वामी, एईएन सुभाष मीणा, जेईएन घनश्याम नरवारा व दीपिका बरडोदिया मौजूद रहे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गत 15 अगस्त अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन के करंट की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती मुस्कान की मौत हो गई थी। उस वक्त ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन करने पर निगम के अधिकारियों ने 31 दिसंबर तक पीड़िता के घर से 100 मीटर तक बिजली लाइन को अंडर ग्राउंड करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक बिजली लाइन काे भूमिगत नहीं किया गया है। अधिकारियों ने समझाइश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।

इस पर मुस्कान के दादा हाजीरशीद खान को मौके पर बुलाया कर पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, पूर्व पंसस रामवतार सैनी व बिरजू सिंह गुर्जर मोडकी, नायब तहसीलदार प्यारेलाल चावला एवं निगम के अधिकारियों ने लाइन शिफ्टिंग के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। इस पर परिजन आश्वस्त हुए।

अधिकारियों व परिजनों ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि विधायक कोष व जिला परिषद से स्वीकृति जारी हो गई है। विभाग कोष में राशि जमा होते ही 15 फरवरी तक काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पर 5 घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। प्रदर्शन में पिक्कू गुर्जर, दिनेश बबेरवाल, रेहान कुरैशी पपूरना, मामराज भार्गव मंडाना, कामरेड नीरज महला, बबलेश वर्मा, विक्रम यादव, इंसाफ कुरैशी, लतीफ कुरैशी, ऊषा जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

Related Articles