चूरू में नर्सिंग ऑफिसर ने किया प्रदर्शन:मेरिट आधारित भर्ती की मांग; कलेक्टर, CMHO और प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन
चूरू में नर्सिंग ऑफिसर ने किया प्रदर्शन:मेरिट आधारित भर्ती की मांग; कलेक्टर, CMHO और प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में निविदा पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने नर्सिंग ऑफिसर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर नई सीधी भर्ती मेरिट के आधार पर करने की मांग की। प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर, सीएमएचओ और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार और अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी को सौंपा गया।
राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के सुनील गढ़वाल ने बताया कि राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हजारों कर्मचारी निविदा, संविदा और अल्प वेतन पर कई वर्षों से कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों को कार्य करते हुए लंबा समय हो गया है, जिससे वे उम्र के आखिरी पड़ाव पर आ गए हैं।
उन्होंने मांग की कि सरकार द्वारा घोषित 12 हजार नर्सिंग ऑफिसर और 7 हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर होने वाली भर्ती मेरिट और 10, 20 व 30 बोनस अंकों के आधार पर की जाए। गढ़वाल ने याद दिलाया कि इससे पहले भी चिकित्सा नियम 1965 के तहत भर्तियां इसी आधार पर हुई थीं।
गढ़वाल ने यह भी बताया कि वर्तमान में निविदा कर्मचारी अत्यंत अल्प वेतन पर कार्यरत हैं, जिससे वे मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने सरकार से निविदा और संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आगामी नियमित भर्ती प्रक्रिया को मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर जल्द जारी करने का आग्रह किया। इस अवसर पर कमलेश गुर्जर, मुकेश कांटीवाल, मनोज प्रजापत, लखेंद्र सिंह, अशोक सहारण, नरेश सैनी, पूजा, लोकेश कुमार, उमा सोलंकी, संदीप वर्मा, रमेश बरोड़, सौरभ, भारती, रतनी, ललिता सैनी, अमृता और जितेंद्र सहित कई नर्सिंग ऑफिसर मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009691


