[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ के बाटड़ानाऊ में महिला की हत्या का खुलासा:अवैध संबंधों के शक में की थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ के बाटड़ानाऊ में महिला की हत्या का खुलासा:अवैध संबंधों के शक में की थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

लक्ष्मणगढ़ के बाटड़ानाऊ में महिला की हत्या का खुलासा:अवैध संबंधों के शक में की थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

लक्ष्मणगढ़ : महिला के किसी अन्य से अवैध संबंध के शक में प्रेमी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र का है लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी राजाराम लेघा ने बताया 14 दिसंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विधवा महिला की किसी ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। 20 दिसंबर को मामले का खुलासा कर पुलिस ने महिला के प्रेमी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। जिसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

5 महीने से बना रहा था हत्या की योजना

पुलिस ने बताया-आरोपी राजेंद्र और मृतका के बीच लंबे समय से संबंध थे। आरोपी को शक था कि महिला के किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध हैं। इसी संदेह के चलते आरोपी ने करीब 4-5 महीने पहले ही हत्या की योजना बना ली थी।

14 दिसंबर को जब महिला घर में अकेली थीं, तब आरोपी राजेंद्र ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी (गंडासा) से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन सीकर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

7 दिन तक फरारी काटता रहा आरोपी

वारदात के बाद आरोपी पैदल ही घटनास्थल से फरार हो गया। वह बडाबर, वासी, कोलासर सहित सालासर व सुजानगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांवों की रोही में छिपता रहा। इस दौरान उसने किसी से संपर्क नहीं किया, अपना मोबाइल फोन तोड़ दिया और सात दिनों तक भूखा रहकर खेतों के कुंड व टांकों का पानी पीकर फरारी काटता रहा।

हत्या में काम में लिया गंडासा भी बरामद

पुलिस ने बताया- शनिवार को बडाबर गांव की रोही से आरोपी को पकड़ा गया। थाने लाने के बाद पुलिस ने उसे भोजन कराया और पूछताछ की। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त गंडासा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सनकी प्रवृत्ति का है। वह पहले शराब का आदी भी रहा है।

Related Articles